Friday, September 30, 2011

मै दीये से तुम्हे रोशनी दिखाता हु......





तुम यही हो ना, मै अभी आता हु.....
बस आके, तुम्हे सबकुछ बताता हु....

कुछ खास बात नहीं,फिक्र मत करो,
अच्छा देर हो रही है, अब मै जाता हु....

कल फिर आऊंगा, साथ बैठेंगे कही,
फिर तुम्हे पूरा माज़रा समझाता हु.....

यहाँ कुछ भी यहाँ मेरा अपना नहीं,
मै तो बस पुरानी परंपरा निभाता हु.....

आज जब दुनिया चेत्नासुन्य हो रही है,
मै बस उर में चेतना के दीपक जलाता हु.......

स्व-वेदना प्रगट करना,मेरा मकसद नहीं,
मै बस सोयी हुए संवेदना को जगाता हु......


हाँ, यही रास्ता है,तुम आगे चलो,
मै दीये से तुम्हे रोशनी दिखाता हु....

Thursday, September 29, 2011

नज़र भर नीहार लू , गर तुम्हे कोई ऐतराज़ नहीं है..




गाना तो बहुत चाहता हु, पर आवाज़ नहीं है.....
दिल में है एक धुन, पर हाथ में साज़ नहीं है......

तुम जो बार बार पूछते हो,"क्या हुआ तुम्हे"
कैसे बताए, कुछ मर्ज़ है जिनका इलाज़ नहीं है.....

सुन के खनक उनके आवाज़ की अच्छा लगा ,
अब हो गया है यकीं,वो मुझसे नाराज़ नहीं है.....

तुम हकीक़त हो या ख्वाब ये अब तक राज़ है
तुम्हे मल्लिका-ए-जन्नत बनाता पर ताज नहीं है........

इन आँखों में बस तुम्हारी तस्वीर बसाना चाहता हु
नज़र भर नीहार लू , गर तुम्हे कोई ऐतराज़ नहीं है....

Wednesday, September 28, 2011

शायद आपने खुद के गुनाहों की मै सजा हु.




ना कोई जुर्म हु मै, ना ही कोई खता हु........
सच है, फिर भी मै रातो को जागता हु........

कल भी अकेला था, आज भी अकेला हु,
इसीलिए अक्सर मै भीड़ से भागता हु,.......

कोई कहता पागल है, कोई कहता आवारा,
मुझे खुद नहीं मालूम आखिर मै क्या हु........

ढूढता फिरता हु अपना ही पता यहाँ वहाँ,
कोई तो बता दो, इस शहर में मै नया हु.........

अब ना तो जीने की ख्वाहिश है,ना ख्वाब,
जीते-जी ही मर गया,जब से सुना मै बेवफ़ा हु.....

तेरा हर इल्जाम,हर तोहमत मंजूर है मुझे,
शायद आपने खुद के गुनाहों की मै सजा हु.....

Dedicated to one of My Dear Friends...who has bagged a job with desired profile with HCL and Departing to Hydrabad......hey RAVS..congrates....


बीता हुआ वक़्त अब कहा वापस आएगा,
है इक खास दोस्त, वो भी बिछड़ जायेगा,

वो पल जो साथ बिताये थे, याद आयेंगे,
अब वो लंबी लंबी बाते कौन बतियायेगा

जब जब होगी बात कोई, याद तेरी आएगी,
आँखों से दूर सही, दिल से तो दूर नहीं जायेगा

तुम कहते हो कोई हमारी जगह नहीं ले सकता
कितने सच्चे है ये वादे, ये तो वक़्त ही बताएगा

हर चीज़ नयी होगी,नया शहर, नयी जगह
नए दोस्त मिलेंगे, हमें तो नहीं भूल जायेगा,

जिंदगी में अक्सर ऐसे भी दौड़ आते रहते है,
जानते है, पर इस दिल को कौन समझायेगा....

जहा रहो, खुश रहो सफल रहो,दुआ है हमारी
जीवन अम्बर पे तू सितारा बन जगमगाएगा.........


PS : सच में दुःख होगा जब तू चला जायेगा .....
पर ज्यादा चिंता है, हमें C कौन पढ़ायेगा.......
बाकि सब तो ठीक है भैस की आँख ..
पर कही मेरा सेमेस्टर तो नहीं लटक जायेगा

Monday, September 26, 2011

कता एक खता




कल तक ना था शराब में इतना नशा,ये तो नशा ही कुछ और है.....
जाम तो कितने पीये ,तेरे आँखों से पीने का मज़ा ही कुछ और है.....
तेरे निगाह की तो हर एक अदा पे पहले से ही कुर्बान है दिलो-जान....
होठो पे कातिल मुस्कराहट उसपर यु शर्माना,ये अदा ही कुछ और है....

**************
जब अंधेरा छंट जाता है, हर चीज़ साफ़ नज़र आती है.....
तेरी इस बात में, मुझे एक उम्मीद साफ़ नज़र आती है....
खुदा के दरबार में, हर सर सजदे में खुद ही झुक जाता है.....
तुम्हारी इस अदा-ए-इबादत में, एक जिद साफ़ नज़र आती है.....
************
पानी अर्थात जल तो जीवन है.जीवन से डरना कैसा.....
जीवन खुद में एक परीक्षा है, फिर इस से आह भरना कैसा...
हार जीत ये तो महज विचारो के भेद भाव भर है.......
फिर बादलो की छाया को रात कह उजाला करना कैसा..........
***************
हर सुबह सुहानी होती है , पर एक पहर के बाद शाम भी ढलनी चाहिए ....
ये उम्र ही बहकने की है, पर किसी मोर पे तो जिंदगी संभलनी चाहिए .....
जब माहौल ही सर्द हो, चीजों का जम जाना बहुत लाज़मी सी बात है .....
सिर्फ सतह पे पानी काफी नहीं, दिलो में जमी हुए बर्फ पिघलने चाहिए ....
***************
कहने को तो मै यहाँ हु, पर मुझको ही मालूम नहीं मै कहाँ हु,
दुनिया बहुत ही ज़ालिम है,इसके हर ज़ुल्म को मै चुपचाप सहा हु.....
अब तो हर कदम पे डरा डरा सहमा सहमा रहता हु मै, क्या करू.......
कैसे लौटू अब, बहुत दूर चलने के बाद पंहुचा हु वहां, मै आज जहाँ हु......

Friday, September 23, 2011


ये वाणिज्य शास्त्र का सूत्र और खेल भी बड़ा अजीब है.....
खुसकिस्मती कहे या दुर्भाग्य, कैसा देश का ये नसीब है....

महज़ बतीस रुपये दूर खड़ी है अमीरी, स्तब्ध, अस्मंजीत,
और फिर भी देखो देश की एक तिहाई जनता गरीब है.....


कभी कभी सोचता हु, कितना गूढ़ ये रहस्य है जीवन का,
जिन्हें अज़ीज़ बना सर आँखों पे बैठाया,वही मेरा रकीब है....

एक दिन की ही सही, आमिरी का ताज तो मिले मुझे भी,
या खुदा तैतीस रुपये दे दे,जिंदगी की ये आखरी तरकीब है.....


बचपन से सपना था."एक दिन मै भी गरीब ना रहूँगा",
अभी भी गले लगा नहीं सकता, जब तू इतनी करीब है......

Wednesday, September 21, 2011


न कोई मज़ा है, न कोई काम है......
जिंदगी तो बस ढलती हुई शाम है.....

ना हसरत है कोई, ना अरमान है......
ना कोई ख्वाहिश है, ना एहतराम है ........

मकसद भी नहीं कोई, ना रास्ता है..........
बिना कुछ किये ही हम तो बदनाम है......

ना चेहरा है कोई, ना मेरी कोई पहचान है.....
गुमशुदा गुमनाम हु यारो,ना कोई नाम है.....

बस चंद ठोकरे है जिंदगी में हासिल मुझे.....
यही मेरी किस्मत, यही मेरा ईनाम है..........

बस एक जुस्तजू है, किसी की तलाश है...
कुछ खास नहीं,ज़ीने की वजह बहुत आम है...

कल कलम थी जिन हाथो में आज जाम है....
वो आगाज़ था, ये मेरी जिंदगी का अंजाम है......

Wednesday, September 14, 2011

Words: Happiness; Grief

When dear one’s become just near ones,
When own people talk in stranger tones.
When words starts being interpreted,
And when there is haste, everyone is being rated.
When emotions lost its value and words become
Sole expression,
When there is a fire over the ash, and everywhere
It’s just desperation, dissatisfaction, depression and
Frustration, frustration and more frustration.
My friend just be aware, it’s the time evil is engulfing.
It’s the time crisis is pulping.

It’s a phase of time where everything you attempt;
It will for sure go wrong, just wrong, completely wrong.
You will be more frustrated and it will be tough to be calm,
Hard to be compose and it will become pathetic with tongue.
The more you try to repair and bandage the patches and wounds,
It itch the layers and will be white blood oozing, losing the bound.
My friend just be aware, it’s the time evil is engulfing.
It’s the time crisis is pulping.

The damage has been already done, what to do now?
When you think, thought and thought;
What??? Where???? Why???? And HOW???
Your mind will be full of questions and jerking and more jerking??
You think deep to do soul searching, searching and more searching......................................
Suddenly you will realise oh..Holy shit, it’s so awkward,
So so so awkward?????
It was simply nothing more than few words,
I said; And the few I hear.
That s it just all nothing to make it so high, so paining
And so so tallllllllllllll......................
Those are just the few words, cropped a feud and now,
In not only the middle of house but also in heart,
it’s just not have divided but also build an Ambuja cement wall........
Now common symptoms of it will appear on heart surface,
A grief, A guilt and more to that a frustration in within, and finally regret.

That is what the words can do; it can take you high, and fall down too...
It can bring you crown at the same time it can snatch the chair too....
Words can make friends but then earn enemies too...
Words win heart but broke too...

So what to learn is;
Key of happiness lies in word,
Right words at right time win the world.

Tough time will come and same will go...
But hurting words, a yes will become life time no...
So be patient on time crisis is pulping?
Patience and time is a unique medicine...
It will heal the soul burns and can seal the broken hearts too....
So just let the hard time pass away that’s best you can do...
Silence is sometime more powerful than words.....
It can do wonders and same can be exampled and heard...

So I am concluding with it..Keep your precious words with you...
Use it wisely like gem because it takes lot more to create new.